Feb 29, 2024

महाशिवरात्रि पर घर लाएं ये चीजें, शिव जी का मिलेगा आशीर्वाद

Shivani Singh

फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस बार 8 मार्च 2024 को है।

Source: freepik

महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की विधिवत पूजा करने के साथ कुछ उपाय अपना सकते हैं।

Source: freepik

शास्त्रों के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन शिव जी से संबंधित कुछ चीजों लेकर आएंगे। इससे भोलेनाथ अति प्रसन्न होते हैं।

Source: unsplash

आइए जानते हैं महाशिवरात्रि के दिन किन चीजों को घर लाना माना जाता है शुभ..

Source: unsplash

चांदी की बेलपत्र

शिवजी को बेलपत्र अति प्रिय है। इसलिए उन्हें चढ़ाने के साथ-साथ चांदी सी बनी छोटी सी बेलपत्र लेकर चढ़ाएं। इसके बाद इसे तिजोरी में रख लें।

Source: Pintreast

नंदी की मूर्ति

महाशिवरात्रि के दिन घर में नंदी की मूर्ति या तस्वीर अवश्य लेकर आएंगे। ऐसा करने से घर से हर तरह के दुखों का निवारण हो जाता है।

Source: freepik

नंदेश्वर शिवलिंग

सभी शिवलिंग में सबसे शुभ ये माना जाता है। इसे घर में रखने से साक्षात भगवान शिव विराजमान रहते हैं।

Source: https://www.instagram.com/p/C2M-eDqPO_-/?img_index=2

महामृत्युंजय यंत्र

महाशिवरात्रि के दिन महामृत्युंजय यंत्र लेकर आएंगे। इसकी विधिवत पूजा करने से रोग, दोष और भय से छुटकारा मिल जाता है और सुख-समृद्धि मिलती है। 

Source: jansatta

पारद शिवलिंग

कहा जाता है कि जिस घर में पारद शिवलिंग होता है वहां भगवान शिव के अलावा कुबेर जी और माता लक्ष्मी की असीम कृपा होती है।

Source: jansatta

शिवलिंग पर इन चीजों को चढ़ाने से मिलता है लाभ