पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से महालक्ष्मी व्रत की शुरुआत होती है और इसका समापन आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को होता है।
इस दौरान भक्त धन-धान्य, सुख-समृद्धि और वैभव की प्राप्ति के लिए मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा-अर्चना करते हैं।
आइए जानते हैं महालक्ष्मी व्रत की तिथि और शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के अनुसार, इस वर्ष महालक्ष्मी व्रत की शुरुआत 31 अगस्त से हो रही है और इसका समापन 14 सितंबर को होगा।
धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दौरान जो भी भक्त पूरे नियम और आस्था के साथ इस व्रत को करते हैं, तो उनके जीवन से दरिद्रता दूर होती है।
भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 30 अगस्त 2025 की रात को 10.46 मिनट पर शुरू हो रही है और 1 सितंबर 2025 को तिथि का समापन सुबह 12.57 मिनट पर होगी।