माघ पूर्णिमा पर करें ये उपाय, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न

हिंदू धर्म में माघ पूर्णिमा का विशेष महत्व है। इस साल 24 फरवरी 2024 को पड़ रही है।

माघ पूर्णिमा के दिन स्नान दान का विशेष महत्व है। इस दिन स्नान करने से पापों से मुक्ति मिल जाती है।

माघ पूर्णिमा के दिन लक्ष्मी, विष्णु जी पूजा करने के साथ-साथ इन ज्योतिषीय उपायों को करना चाहिए।

करें ये पाठ

माघ पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने के साथ-साथ श्री सूक्त, कनकधारा स्त्रोत और विष्णु सहस्त्रनाम  का पाठ अवश्य करें।

पीपल की पूजा

माघ पूर्णिमा को पीपल के पेड़ की पूजा करना शुभ माना जाता है। इस दिन जल में दूध मिलाकर पीपल में अर्पित करना चाहिए।

कौड़ियों का उपाय

माघ पूर्णिमा के दिन 11 पीली रंग की कौड़ियां लेकर मां लक्ष्मी को अर्पित करें। फिर इन्हें लाल या पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख लें।

सुखी दांपत्य जीवन के लिए

माघ पूर्णिमा के दिन स्नान आदि करने के बाद पति-पत्नी पीपल के पेड़ में जल चढ़ाएं। इसके साथ ही सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करें।

चढ़ाएं सफेद चीजें

पूर्णिमा को सूर्यास्त के बाद मां लक्ष्मी की पूजा करें और भोग में बताशा, मखाने की खीर, दूध से बनी सफेद मिठाइयों का  भोग लगाएं।