कब से शुरू हो रहा माघ मेला? जानें प्रमुख स्नान की तिथियां

Jan 05, 2024 Shivani Singh

(Source:Gov.Agency)

हर साल प्रयागराज में माघ मेला का आयोजन किया जाता है। जहां पर स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं।

15 जनवरी को मकर संक्रांति के साथ माघ मेला शुरू होगा और 8 मार्च को महाशिवरात्रि के दिन स्नान करने के साथ समाप्त होता है।

पहला स्नान माघ मेला में पहला स्नान 15 जनवरी 2024 मकर संक्रांति के दिन होगा।

दूसरा स्नान  25 जनवरी 2024 को पौष पूर्णिमा के दिन होगा और इसी दिन से कल्पवास का आरंभ हो जाएगा।

तीसरा स्नान माघ मेले का तीसरा स्नान 9 फरवरी 2024 को मौनी अमावस्या पर होगा।

चौथा स्नान बसंत पंचमी यानी 14 फरवरी 2024 को चौथा स्नान किया जाएगा।

पांचवा स्नान माघ पूर्णिमा 24 फरवरी 2024

आखिरी स्नान माघ मेला का आखिरी स्नान 8 मार्च 2024 को महाशिवरात्रि के दिन होगा।