हिंदू धर्म में माघ माह का विशेष महत्व है। इस माह में तीर्थ दर्शन करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
मान्यता है कि माघ माह में स्नान दान करने से अश्वमेज्ञ यज्ञ के बराबर पुण्य की प्राप्ति होती है
बता दें कि माघ माह 26 जनवरी से आरंभ हो रहा है, जो 24 फरवरी को माघ पूर्णिमा के साथ समाप्त होगा।
आइए माघ माह में कौन से कार्य करने से राहु, शनि से मुक्ति मिलने के साथ सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
अगर आपकी कुंडली में शनि दोष है, तो माघ माह के दौरान काले तिल का दान करना चाहिए।
माघ माह में गर्म कपड़े, कंबल आदि का दान करें। इससे कुंडली में राहु की स्थिति मजबूत होती है।
माघ माह में गीता का पाठ करना काफी लाभकारी माना जाता है। इसलिए श्री कृष्ण की कृपा पाने के लिए कुछ देर गीता का पाठ अवश्य करें।
माघ माह में तुलसी पूजा का विशेष महत्व है। इसलिए नियमित रूप से जल चढ़ाने के साथ दीपक अवश्य जलाएं। इसके साथ ही शालिग्राम जी की पूजा करें।
माघ माह में गंगा स्नान का विशेष महत्व है। अगर आप गंगा स्नान नहीं कर सकते हैं, तो अन्य किसी पवित्र नदी में स्नान कर लें।
अगर आप पवित्र नदी में स्नान के लिए नहीं जा पा रहे हैं,तो घर पर ही नहाने वाले पानी में थोड़ा सा गंगाजल डालकर स्नान कर सकते हैं। इससे शुभ फलों की प्राप्ति होगी।