शनि को कर्मफलदाता और न्याय का देवता कहा जाता है। वह व्यक्ति को उसके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं।
नवग्रह में से सिर्फ शनि के पास शनि साढ़े साती और ढैया का हक है। ऐसे में हर एक व्यक्ति को अपने जीवन में एक बार इसका सामना करना पड़ता है।
शास्त्रों के अनुसार, शनि जितनी जल्दी प्रसन्न होते हैं। वो उतनी ही जल्दी रुष्ट भी हो जाते हैं। जानें ऐसे कौन से काम है जिसे करने से शनिदेव रुष्ट हो जाते हैं।
आइए जानते हैं कौन से वह आदतें है जिन्हें करने से शनि नाराज हो जाते हैं
शास्त्रों के अनुसार, किसी भी व्यक्ति को बड़े-बुजुर्गों, असहायों का अपमान नहीं करना चाहिए। इससे शनि देव रुष्ट हो जाते हैं, जिससे व्यक्ति के मान-सम्मान में कमी देखने को मिलती है।
जो लोग गंदगी में रहना पसंद करते हैं या फिर आलस्य के कारण बिल्कुल भी साफ-सफाई नहीं रखते हैं, तो उनके ऊपर भी शनि की कुदृष्टि पड़ती है।
कई लोगों की आदत होती है कि बेवजह बैठे-बैठे पैर हिलाते रहते हैं। शास्त्रों के अनुसार इस आदत को बिल्कुल सही नहीं माना जाता है। इससे जीवन में कई कठिनाईयां उत्पन्न होती है।
कई लोगों की आदत होती है कि वह जूते-चप्पल को घसीटते हुए चलते है। इससे भी शनिदेव अप्रसन्न हो जाते हैं। ऐसे में आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ता है।
अगर किसी व्यक्ति की बुरी लत जैसे जुआ या सट्टा खेलना, मांस-मदिरा का सेवन करना आदि होती है। ऐसे लोगों से भी शनि रुष्ट हो जाते हैं।