वैदिक ज्योतिष अनुसार धन के दाता शुक्र और ग्रहों के राजकुमार बुध की युति मई की शुरुआत में बनेगी। जिससे लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होगा।
इस योग का असर सभी राशियों के लोगों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको यह योग लाभकारी साबित हो सकता है।
साथ ही धन- दौलत में अपार बढ़ोतरी हो सकती है आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं…
लक्ष्मी नारायण राजयोग आप लोगों के लिए शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि में ही बनेगा।
इसलिए इस दौरान आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही इस समय आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। साथ ही शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा।
धनु राशि के जातकों को लक्ष्मी नारायण राजयोग शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी गोचर कुंडली के पंचम स्थान पर बनेगा। इसलिए इस दौरान आपकी संतान की तरक्की हो सकती है।
वहीं आपको आकस्मिक धनलाभ भी इस समय होगा। साथ ही अगर आप छात्र हैं तो किसी संस्थान में दाखिला ले सकते हैं।
लक्ष्मी नारायण राजयोग आप लोगों के लिए आय के लिहाज से शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी गोचर कुंडली के आय और लाभ भाव पर बनेगा।
इसलिए इस दौरान आपकी इनकम में इजाफा हो सकता है। साथ ही आय ने नए- नए सोर्स बन सकते हैं।