12 महीने बाद चंद्र की राशि में बनेगा लक्ष्मी नारायण राजयोग, इन राशियों की चमक सकती है किस्मत

Jul 09, 2025, 06:13 PM
Photo Credit : ( Freepik )

वैदिक ज्योतिष अनुसार अगस्त धन के दाता शुक्र और व्यापार के दाता बुध की युति से लक्ष्मी नारायण राजयोग बन रहा है। यह युति कर्क राशि में बनने जा रही है।

Photo Credit : ( Freepik )

जिससे कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। साथ ही इन राशियों की धन- दौलत में अपार बढ़ोतरी हो सकती है।

Photo Credit : ( Freepik )

वहीं फंसा हुआ धन मिल सकता है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…

मेष राशि (Aries Zodiac)

लक्ष्मी नारायण राजयोग का बनना आप लोगों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। इस दौरान आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।

Photo Credit : ( Freepik )

साथ ही इस दौरान आपके व्यक्तित्व में निखार होगा। साथ ही जो मैरिड लोग हैं, उनका वैवाहिक जीवन शानदार रह सकता है।

Photo Credit : ( Freepik )

मकर राशि (Capricorn Zodiac)

लक्ष्मी नारायण राजयोग मकर राशि के जातकों को सकारात्मक साबित हो सकता है। इस समय आपको काम- कारोबार में तरक्की मिल सकती है।

Photo Credit : ( Freepik )

साथ ही इस दौरान नौकरीपेशा लोगों को जॉब में अच्छी पोजिशन हासिल होगी और बॉस की नजर में आपकी छवि में सुधार होगा।

Photo Credit : ( Freepik )

सिंह राशि (Leo Zodiac)

आप लोगों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग अनुकूल साबित हो सकता है। इस समय आपकी किस्मत चमक सकती है।

Photo Credit : ( Freepik )

वहीं आप छोटी या बड़ी यात्रा कर सकते हैं। साथ ही इस दौरान आप कोई धार्मिक और मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।

Photo Credit : ( Freepik )