Feb 13, 2024

पुखराज पहनने से इन राशियों का चमक सकता है भाग्य

Astro Aditya Gaur

वैदिक ज्योतिष अनुसार रत्न धारण करके किसी भी ग्रह की शक्ति को बढ़ाया जा सकता है। साथ ही रत्न धारण करके ग्रह के नकारात्मक प्रभाव को भी कम किया जा सकता है।

Source: freepik

यहां हम बात करने जा रहे हैं पुखराज रत्न के बारे में, जिसका संबंध गुरु ग्रह से माना जाता है।

साथ ही गुरु ग्रह समृद्धि और वृद्धि के कारक माने जाते हैं। आइए जानते हैं पुखराज पहनने के लाभ और इसको धारण करने की विधि…

पुखराज पहनने के लाभ

पुखराज धारण करने से व्यक्ति को आर्थिक समस्याओं से निजात मिलती है। साथ ही जो लोग ज्योतिष, आध्यात्म या शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, वो लोग पुखराज धारण कर सकते हैं।

मीन राशि (Meen Zodiac)

मीन राशि के जातकों को पुखराज लकी स्टोन साबित हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी राशि के स्वा्मी हैं।

धनु राशि (Dhanu Zodiac)

आपकी राशि के स्वामी गुरु बृहस्पति हैं। इसलिए पुखराज आप लोगों को भाग्य रत्न साबित हो सकता है।

Source: freepik

तुला राशि (Tula Zodiac)

तुला लग्न वाले जातक पुखराज पहन सकते हैं, क्योंकि गुरु आपके पंचम भाव के स्वामी होते हैं। इसलिए पुखराज धारण करने से आपकी किस्मत चमक सकती है।

Source: freepik

इस विधि से धारण करें पुखराज

पुखराज सवा 7 से लेकर सवा 8 रत्ती का पहन सकते हैं। साथ ही पुखराज को सोने या चांदी के धातु में जड़वाकर पहन सकते हैं। गुरुवार के दिन अंगूठी को धारण करना चाहिए।

साथ ही पहनने से पहले अंगूठी को गंगा जल या दूध से शुद्ध कर लें। इसके बाद अंगूठी को दाहिने हाथ की तर्जनी उंगली में धारण कर लें।

किचन में भूलकर भी न कराएं ये रंग, निगेटिव एनर्जी नहीं छोड़ेगी साथ