मून स्टोन पहनने से इन राशियों की चमक सकती है किस्मत, जानिए धारण करने की विधि

रत्नों के अंदर ग्रहों के अशुभ प्रभाव कम करने की ताकत होती है। आपको बता दें कि हर एक ग्रह का एक प्रतिनिधि रत्न होता है।

यहां हम बात करने जा रहे हैं मून स्टोन के बारे में, जिसका संबंध चंद्र ग्रह से माना जाता है।

मून रत्न पहनने से कुंडली में मौजूद चंद्र दोष का अशुभ प्रभाव को दूर किया जा सकता है। आइए जानते हैं मून स्टोन पहनने के नियम और लाभ…

इन नामों से भी जाना है मून स्टोन

मून स्टोन को चन्द्रकान्तमणि, चन्द्रमणि और गोदन्ता के नाम से भी जाना जाता है।

ये लोग पहन सकते हैं मून स्टोन

मून स्टोन मेष, कर्क, वृश्चिक और मीन लग्न के लोग धारण कर सकते हैं। साथ ही जिन लोगों की कुंडली में चद्र ग्रह उच्च के स्थित हैं, वो लोग भी मून स्टोन पहन सकते हैं।

वहीं मून स्टोन के साथ हीरा, नीलम और गोमेद नहीं पहनना चाहिए। साथ ही अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में चंद्रमा की महादशा चल रही हो तो भी कुंडली दिखाकर मून स्टोन पहन सकते हैं।

मून स्टोन धारण करने के लाभ

मून स्टोन को पहनने से डिसीजन लेने की क्षमता अच्छी होती है। साथ ही जो लोग सोते हुए चल देते हैं या जिनको अनिद्रा की समस्या हो वो लोग भी मून स्टोन धारण कर सकते हैं।

मून स्टोन पहनने की विधि

मून स्टोन को बाजार से थोड़ा भारी खरीदना चाहिए। साथ ही इसको सोमवार के दिन चांदी के धातु में धारण करना चाहिए।

वहीं धारण करने से पहले अंगूठी को गंगाजल और कच्चे दूध से शुद्ध करना चाहिए। इसके बाद धारण कर सकते हैं।