हथेली में हैं अगर ये रेखाएं और चिह्न तो मिलेगी सरकारी नौकरी, चेक करें अपना हाथ

हस्तरेखा शास्त्र अनुसार हाथ की रेखाएं बनती-बिगड़ती रहती हैं, लेकिन कुछ रेखाएं हमेशा रहती हैं और भविष्‍य के बारे में काफी हद तक सटीक संकेत देती हैं।

साथ ही व्यक्ति के कार्यक्षेत्र के बारे में भी बताती हैं। कि व्यक्ति भविष्य में आगे क्या करेगा।

वहीं यहां हम आपको बताने जा रहे हैं हाथ में ऐसी रेखा और चिह्न के बारे में, जो व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिलाती हैं। आइए जानते हैं ये रेखाएं कौन सी हैं…

मिलती है सरकारी नौकरी

हस्तरेखा शास्त्र अनुसार जिन लोगों के हाथ में गुरु पर्वत पर कोई निशान होता है तो वह व्यक्ति सरकारी जॉब पाता है। वहीं अगर गुरु पर्वत पर त्रिभुज चिह्न हो या कोई ऐसी रेखा हो जो भाग्य रेखा को छूती हो, तो उन लोगों को भी सरकारी नौकरी मिलती है।

भाग्य और जीवन रेखा हों ऐसी

यदि किसी व्यक्ति के हाथ में भाग्य रेखा, जीवन रेखा को काटे और गुरू- शनि पर्वत के बीच से निकले तो ऐसे जातकों को भी सरकारी नौकरी मिलती है।

बुध पर्वत हो ये निशान

अगर किसी व्यक्ति के साथ में स्थित बुध पर्वत पर त्रिभुज का निशान बने तो सरकारी नौकरी का योग बनता है। इसके अलावा यदि किसी जातक की भाग्य रेखा से कोई शाखा निकलकर सूर्य पर्वत पर जाती है तो उसे सरकारी नौकरी में उच्च पद मिलता है।

साथ ही ऐसे लोगों को समाज में मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है। साथ ही ये लोग व्यवहारिक होते हैं।

नौकरी में आती है दिक्कत

हस्तरेखा शास्त्र अनुसार यदि किसी व्यक्ति के हाथ में सूर्य रेखा जीवन रेखा से निकलकर सूर्य पर्वत तक टेढ़ी- मेढ़ी होकर जाए तो ऐसे व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलती है

लेकिन उसे नौकरी में मुश्किलें भी आती हैं। ऐसे लोगों का बॉस के साथ मनमुटाव रहता है। साथ ही बार- बार ट्रांसफर होता है।