Jan 26, 2024

जानें गृह प्रवेश के वक्त दुल्हन से क्यों गिरवाया जाता है चावल भरा कलश?

Gunjan Sharma

दुल्हन का गृह प्रवेश

इसके पीछे का महत्व अधिकतर लोगों को नहीं पता होता है।

माना जाता है मां लक्ष्मी का रूप

घर की बहू और बेटी को लक्ष्मी का रूप माना जाता है।

Source: pinterest

कलश में क्यों भरे जाते है चावल

चावल को शुभ और स्थिरता का प्रतीक माना जाता है।

Source: freepik

ये है चावल भरने का कारण

जब दुल्हन के पैर मारने से चावल घर में बिखरते हैं तो इसे सुख-समृद्धि से जोड़कर देखा जाता है।

Source: freepik

छापे जाते हैं पैरों के निशान

दुल्हन से घर में प्रवेश करवाते वक्त उसके पैरों के निशान भी छापे जाते हैं। जिससे घर में लक्ष्मी का आगमन हो।

Source: freepik

बहू के सम्मान से घर में आती हैं खुशियां

कहा जाता है कि घर की बहू का सम्मान करने से घर में खुशियां रहती हैं। इसलिए उसका स्वागत भी पूरे सम्मान के साथ किया जाता है।

Source: other

यूं जुड़ती है किस्मत

जिस वक्त लड़की अपने पति के साथ शादी के बंधन में बंधती है, उसी पल से उसकी किस्मत अपने ससुराल से जुड़ जाती है।

Source: freepik

मेष से लेकर मीन राशि तक, जानें फरवरी का राशिफल