Jan 23, 2024
राजस्थान के सीकर में खाटू श्याम का मंदिर प्रसिद्ध मंदिरों में से एक माना जाता है।
Source: facebook
खाटू श्याम को कलयुग के श्री कृष्ण माना जाता है।
Source: facebook
मान्यता है कि खाटू श्याम से जो भक्त कुछ मांगते है वह उसे अवश्य देते हैं। इसी के कारण उन्हें लखदातार नाम से भी जानते हैं।
Source: facebook
बता दें कि खाटू श्याम पांडुपुत्र भीम के पोते हैं। उनकी शक्तियों और क्षमता को देखते हुए उन्हें श्री कृष्ण ने कलयुग में अपने नाम से पूजने का वरदान दिया था।
Source: facebook
खाटू श्याम में अर्जी लगाना काफी शुभ माना जाता है। जिससे बाबा आसानी से हर लेते हैं।
Source: facebook
एक नए पेज में एक नए लाल रंग का पेन लें और अपनी अर्जी लिख दें।
Source: facebook
अर्जी लिखने के बाद कलावा या मौली से इसे एक सूखे नारियल के साथ बांध दें।
Source: facebook
अब इस नारियल को खाटू श्याम के दरबार में चढ़ा दें।
Source: facebook
अगर आप किसी कारणवश मंदिर नहीं जा पा रहे हैं, तो किसी दूसरे व्यक्ति से अर्जी भिजवा सकते हैं या फिर किसी श्याम मंदिर में चढ़ा दें।
Source: facebook
कुंभ राशि में शनि हो रहे अस्त, इन राशियों की बढ़ेगी मुश्किलें