ग्रहों के राजा सूर्य हर मास राशि परिवर्तन करते हैं और 12 राशियों में एक के बाद एक में जाते हैं।
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब सूर्य धनु और मीन राशि में संचार करते हैं, तो खरमास आरंभ हो जाते हैं।
सूर्य के राशि परिवर्तन का असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से पड़ता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, खरमास के दौरान किसी भी तरह के मांगलिक और शुभ कामों को करने की मनाही होती है।
आइए जानते हैं खरमास के दौरान किन कामों को करने की है मनाही
पंचांग के अनुसार, खरमास 14 मार्च से लगेगा। बता दें कि सूर्य सुबह 11 बजकर 16 मिनट पर मीन राशि में गोचर करेंगे और 13 अप्रैल तक रहेंगे।
खरमास के दौरान किसी भी तरह के मांगलिक यानी शादी-विवाह, मुंडन, छेदन जैसे 16 संस्कारों को करने की मनाही होती है।
खरमास के दौरान गृह प्रवेश, नई दुकान, घर बनाने की शुरुआत, सगाई आदि करने की मनाही होती है।
खरमास के दौरान नया वाहन, सोना, चांदी आदि की खरीदारी नहीं करनी चाहिए। इससे अशुभ फलों की प्राप्ति होती है।
खरमास के दौरान मांस, मदिरा के अलावा लहसुन-प्याज आदि तामसिक भोजन करने की मनाही होती है।
खरमास के दौरान घर से बेटी की विदाई नहीं करना चाहिए। इसलिए खरमास आरंभ होने से पहले या फिर समाप्त होने के बाद ही विदाई करें।