Feb 15, 2024
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अपनी पर्स में कुछ चीजों को रखकर व्यक्ति मां लक्ष्मी की कृपा पा सकता है।
Source: unsplash
अपनी पर्स में इन चीजों को रखने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती हैं और सुख-समृद्धि प्राप्ति होती है।
Source: unsplash
आइए जानते है पर्स में कौन सी चीजें रखना होगा शुभ
Source: unsplash
देवी लक्ष्मी की तस्वीर रख सकते हैं जिसमें वह दो हाथियों के साथ बैठी हो। ऐसी तस्वीर रखने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
Source: jansatta
वास्तु के हिसाब से पर्स में पीपल का पत्ता रख सकते हैं। इससे आपको धन-धान्य का आशीर्वाद मिलता है।
Source: unsplash
आप चाहे तो पर्स में एक चांदी का छोटा सिक्का रख सकते हैं। इससे परिवार में सुख-शांति के साथ समृद्धि आती है।
Source: unsplash
पर्स में कमल की जड़ रखनी चाहिए। मां लक्ष्मी को अति प्रिय है। इसे रखने से सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि आती है।
Source: unsplash
मां लक्ष्मी को कौड़ियां अति प्रिय है। इसलिए इसे पर्स में रखने से धन-धान्य की बढ़ोतरी के साथ परिवार में खुशहाली आती है।
Source: unsplash
वास्तु के हिसाब से पर्स में गोमती चक्र रखने का विशेष महत्व है। इसे रखने से परिवार में अच्छे स्वास्थ्य, धन और खुशी को बढ़ावा मिलता है।
Source: unsplash
चावल के 21 दानों को लाल कागज में रखकर अपने पर्स में रखते हैं। इससे धन को आकर्षित करता है।
Source: unsplash
श्रीयंत्र को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है। इसे पर्स में रखने से पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है और परिवार के लिए अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और समृद्धि मिलती है।
Source: unsplash
सूर्य का मीन राशि में प्रवेश, इन 5 राशियों की मिलेगा खूब लाभ