इन 8 चीजों को पर्स में रखने से खींचा चला आएगा पैसा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अपनी पर्स में कुछ चीजों को रखकर व्यक्ति मां लक्ष्मी की कृपा पा सकता है।

अपनी पर्स में इन चीजों को रखने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती हैं और सुख-समृद्धि प्राप्ति होती है।

आइए जानते है पर्स में कौन सी चीजें रखना होगा शुभ

मां लक्ष्मी की तस्वीर

देवी लक्ष्मी की तस्वीर रख सकते हैं जिसमें वह दो हाथियों के साथ बैठी हो। ऐसी तस्वीर रखने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।

पीपल का पत्ता

वास्तु के हिसाब से पर्स में पीपल का पत्ता रख सकते हैं। इससे आपको धन-धान्य का आशीर्वाद मिलता है।

चांदी का सिक्का

आप चाहे तो पर्स में एक चांदी का छोटा सिक्का रख सकते हैं। इससे परिवार में सुख-शांति के साथ समृद्धि आती है।

कमल की जड़ें

पर्स में कमल की जड़ रखनी चाहिए। मां लक्ष्मी को अति प्रिय है। इसे रखने से सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि आती है।

कौड़ियां

मां लक्ष्मी को कौड़ियां अति प्रिय है। इसलिए इसे पर्स में रखने से धन-धान्य की बढ़ोतरी के साथ परिवार में खुशहाली आती है।

गोमती चक्र

वास्तु के हिसाब से पर्स में गोमती चक्र रखने का विशेष महत्व है। इसे रखने से परिवार में अच्छे स्वास्थ्य, धन और खुशी को बढ़ावा मिलता है।

चावल

चावल के 21 दानों को लाल कागज में रखकर अपने पर्स में रखते हैं। इससे धन को आकर्षित करता है।

श्रीयंत्र

श्रीयंत्र को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है। इसे पर्स में रखने से पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है और परिवार के लिए अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और समृद्धि मिलती है।