पर्स में ये 4 चीजें जरूर रखें, दनादन बरसेंगे पैसे

Jun 16, 2025, 12:22 AM
Photo Credit : ( FREEPIK )

कई लोग ऐसे होते हैं जो मेहनत तो खूब करते हैं, लेकिन इस मेहनत के अनुरूप उन्हें फल नहीं मिलता, वे हमेशा संघर्ष करते रह जाते हैं।

Photo Credit : ( FREEPIK )

ऐसे लोग पैसों की तंगी से हमेशा परेशान रहते हैं, मां लक्ष्मी की कृपा उन पर नहीं बरस पाती।

Photo Credit : ( FREEPIK )

हमारे शास्त्रों में ऐसे लोगों के लिए भी कुछ सुझाव दिए गए हैं, उनका पालन करने से आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाती है।

Photo Credit : ( FREEPIK )

चांदी का सिक्का रखें

ऐसा कहा जाता है कि अगर चांदी के सिक्के को अपने पर्स में रखेंगे तो उससे एक सकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है और आर्थिक संकट भी दूर हो जाता है।

Photo Credit : ( FREEPIK )

चावल के दाने रखें

शास्त्रों के अनुसार चावल के कुछ दाने पर्स में रखने से फिजूल खर्ची पर रोक लगती है और धन कमाने के नए विकल्प खुला जाते हैं।

Photo Credit : ( FREEPIK )

पर्स में रखें रुद्राक्ष

रुद्राक्ष को धन और समृद्धि का रूप माना जाता है, ऐसे में अगर रुद्राक्ष की माला को अपने पर्स में रखेंगे तो धन की कमी दूर होगी।

Photo Credit : ( FREEPIK )

साफ पैसों को रखें

कई लोग फटे पुराने नोटों को भी अपने पर्स में रखते हैं, लेकिन शास्त्रों के अनुसार ऐसे नोट नकारात्मकता पैदा करते हैं और आर्थिक चुनौतियां बढ़ जाती हैं।

Photo Credit : ( FREEPIK )