Apr 15, 2024

कन्या पूजन के दौरान अगर नहीं किया ये एक काम तो अधूरी मानी जाती है पूजा

Archana Keshri

कन्या पूजन नवरात्रि के दौरान किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान है, जिसमें नौ कन्याओं की पूजा की जाती है। इन कन्याओं को देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों का प्रतीक माना जाता है।

Source: pexels

ऐसा माना जाता है कि कन्या पूजन करने से माता का आशीर्वाद प्राप्त होता है और परिवार पर माता की कृपा बनी रहती है। नवरात्रि के 8वें और 9वें दिन कन्या पूजन किया जाता है।

Source: pexels

कन्या पूजन में 9 कन्याओं के साथ एक बालक को भी जरूर बुलाएं. इस बालक को भैरव का रूप माना जाता है।

Source: pexels

कन्या पूजन के दौरान घर पर इन बच्चों को खीर, पूड़ी, काले चने और हलवे का प्रसाद खिलाया जाता है।

Source: pexels

लेकिन कन्या पूजन के दौरान भोजन कराने के अलावा आपको एक और काम जरूर करना चाहिए। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी पूजा अधूरी मानी जाएगी।

Source: pexels

दरअसल, भोजन के बाद अगर आप कन्याओं को दक्षिणा नहीं देते तो कन्या पूजा पूरी नहीं माना जाती है। आप अपनी क्षमता और इच्छानुसार उन्हें गिफ्ट जरूर दें। दक्षिणा के बिना आप उन्हें विदा न करें।

Source: pexels

गिफ्ट में आप उन्हें धार्मिक चीजें दे सकते हैं, जैसे की देवी मां की मूर्तियां, रुद्राक्ष की माला और भगवान से जुड़ी पुस्तक-ग्रंथ या कुछ और सामग्री, फल या मिठाई।

Source: pexels

आप उन्हें पेंसिल, ड्राइंग बुक, स्टेशनरी किट, हेयर एक्सेसरीज, खिलौना, ड्रेस, स्टील की थाली या कोई और बर्तन गिफ्ट में दे सकते हैं। आप दक्षिणा के रूप में उन्हें अपनी सामर्थ्य के अनुसार 11, 21 या 51 रुपये भी दे सकते हैं।

Source: pexels

18 महीने बाद मंगल करेंगे मीन राशि में प्रवेश, इन राशियों का चमकेगा भाग्य