Apr 02, 2024

रास्ते में पैसों का मिलना शुभ या अशुभ, मिलता है ये संकेत

Archana Keshri

हर इंसान के साथ कभी न कभी ऐसा जरूर हुआ होगा कि राह चलते आपको गिरे हुए पैसे मिले होंगे। अचानक पैसा मिलने पर लोग खुश हो जाते हैं और इसे देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद मानकर अपने पास रख लेते हैं। तो कुछ लोग इसे गरीबों या जरूरतमंदों को दान कर देते हैं।

Source: pexels

लेकिन आपको बता दें, पैसों का यूं अचानक से मिलना सामान्य बात नहीं होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सड़क पर पड़ा हुआ पैसा मिलना भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत देता है।

Source: Image Generated by Bing

ऐसे में आपके मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि क्या सड़क पर गिरे हुए पैसे उठाने चाहिए और क्या इस तरह पैसे मिलना शुभ संकेत है या अशुभ?

Source: Image Generated by Gemini

सड़क पर पैसा गिरा हुआ मिलना, चाहे वह सिक्का हो या नोट, शुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सड़क पर गिरा हुआ सिक्का मिलने का मतलब है कि आप जिस काम के लिए जा रहे हैं उसमें आपको सफलता जरूर मिलेगी।

Source: pexels

वहीं, सिक्का धातु से बनता है और धातु दैवीय शक्तियों का प्रतीक माना जाता है। इसलिए अगर सिक्का मिल रहा है तो समझ लेना चाहिए कि देवी मां आप पर कृपा बरसाने वाली हैं।

Source: Image Generated by Gemini

अगर आप काम से घर लौटते समय रास्ते में पैसे गिरे हुए पाते हैं तो यह इस बात का संकेत है कि आपको जल्द ही आर्थिक लाभ मिलने वाला है।

Source: pexels

सड़क पर पैसों का मिलना आपके आने वाले जीवन के लिए शुभ संकेत होता है। इसका मतलब है कि भगवान आपके साथ है और उनका आशीर्वाद आपको मिल रहा है। इसलिए इन पैसों को किसी दूसरे को दान नहीं करना चाहिए।

Source: Image Generated by Gemini

हालांकि, सड़क पर गिरे हुए पैसे मिलने पर आप इन्हें मंदिर में दान कर सकते हैं या इसे अपने पर्स या अपने घर में कहीं पर रख दें। वास्तु के अनुसार, इन्हें खर्च नहीं करना चाहिए।

Source: pexels

घर में लगाएं ये पौधे, धन लाभ के साथ पितृ दोष से मिलेगी मुक्ति