May 29, 2024

ज्येष्ठ माह में करें तुलसी संबंधी ये उपाय, हर कष्ट के साथ पैसों की तंगी से मिलेगा छुटकारा

Shivani Singh

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, 24 मई से ज्येष्ठ माह आरंभ हो चुका है, जो 22 जून 2024 को समाप्त होने वाला है।

Source: freepik

ज्येष्ठ माह में भगवान हनुमान की पूजा करने के साथ-साथ सूर्य देव की पूजा करने का विधान है।

Source: freepik

ज्येष्ठ माह में तुलसी पूजा का भी विशेष महत्व है। आइए जानते हैं ज्येष्ठ माह में तुलसी संबंधी कौन से उपाय करना होगा शुभ

Source: pixabay

इन्हें अर्पित करें तुलसी

भगवान विष्णु के साथ-साथ हनुमान जी को तुलसी अति प्रिय है। इसलिए इन्हें तुलसी चढ़ाने से हर दुख-दर्द से निजात मिल जाती

Source: pexels

जलाएं दीपक

ज्येष्ठ माह के दौरान रोजाना शाम के समय तुलसी के पौधे के समक्ष घी का दीपक अवश्य जलाएं। इससे मां लक्ष्मी अति प्रसन्न होती है।

Source: pixabay

चढ़ाएं जल

एकादशी छोड़कर नियमित रूप से तुलसी के पौधे पर जल चढ़ाएं। ऐसा करने से मां तुलसी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

Source: pixabay

जलाएं आटे का दीपक

ज्येष्ठ माह के दौरान आटा का दीपक बना लें और उसमें थोड़ी सी हल्दी और 2 लौंग डाल लें। इसके बाद इसमें बाती लगाकर उत्तर दिशा की ओर रखकर जला दें। ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

Source: pixabay

बजरंगबली को चढ़ाएं तुलसी

अगर पैसों की तंगी से परेशान है, तो ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले हर मंगलवार के दिन 11 तुलसी की पत्तियों में राम नाम लिखकर माला बना लें और इसे बजरंग को अर्पित कर दें।

Source: jansatta

हनुमान जी को भोग

मान्यता है कि तुलसी के बिना हनुमान जी का पेट नहीं भरता है। इसलिए हनुमान जी को भोग लगाते समय उसमें तुलसी अवश्य रखें।

Source: pexels

हज यात्रा में मुसलमान क्यों पहनते हैं बिना सिले हुए कपड़?