Dec 18, 2025
घर के कोने में मकड़ी का जाला आसानी से मिल सकता है। या फिर ये उस स्थान पर नजर आते हैं जिसका इस्तेमाल कम होता है।
Source: pexels
लेकिन घर में मकड़ी का जाला होना शुभ होता है या फिर अशुभ। आइए जानते हैं क्या कहता है वास्तु शास्त्र?
Source: pexels
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर पर मकड़ी का जाला होना रुकी हुई और निगेटिव एनर्जी की ओर इशारा करता है।
Source: freepik
यह इस ओर भी इशारा करता है कि जहां पर मकड़ी का जाला लगा है वहां पर नकारात्मक एनर्जी का वास हो सकता है।
Source: freepik
अगर किसी घर में लगातार मकड़ी जाला लगा रही है तो ऐसे में मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है और बुरे ख्याल भी आने लगते हैं।
Source: freepik
वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस घर में मकड़ी का जाला होता है वहां पैसे और सुख-शांति का आना रुक जाता है।
Source: freepik
इसके साथ ही बार-बार आर्थिक तंगी और परिवार में कलह का सामना भी करना पड़ सकता है।
Source: freepik
वास्तु के अनुसार, मेन गेट, पूजा घर, किचन, तेजोरी के आसपास और बेडरूम की छत पर मकड़ी का जाला लगाना बेहद अशुभ होता है। इसके तुरंत हटा देना चाहिए।
Source: freepik
Disclaimer: यह सामान्य जानकारियों और मान्यताओं के आधार पर है। जनसत्ता.कॉम इसकी पुष्टि नहीं करता है।
Source: freepik
आंतरिक शक्ति चाहिए? रोज जपें शिव के ये 6 शक्तिशाली मंत्र