Dec 20, 2023 Author

(Source: pexels)

सपने में काला सांप दिखाई दे, तो जानें शुभ या अशुभ?

स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, सपने में किसी भी चीज का दिखना किसी न किसी बात का संकेत होता है।

कई बार सपने में सांप भी दिखाई देता है। लेकिन अगर काला सांप दिखाई दे रहा है तो ये कई चीजों का संकेत है। आइए जानते हैं इसका दिखना शुभ होता है या अशुभ?

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अधिक सांप अगर दिखाई दे रहा है तो आपकी कुंडली में कालसर्प दोष है।

हाथ में काले सांप को देखने को लेकर स्वप्न शास्त्र में बताया गया है कि ये जीवन में आने वाले बड़े बदलाव की ओर संकेत है।

सपने में अगर काला नाग दिखाई दे रहा है तो ये करियर में तरक्की के साथ ही नौकरी में प्रमोशन और बिगड़े हुए काम बनने के संकेत माना गया है।

स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, अगर सपने में आप काले सांप को मार रहें हैं तो ये शत्रुओं पर विजयप्राप्ति का संकेत माना जाता है।

काले सांप का जोड़ा सपने में देखना काफी शुभ माना गया है। ये मनोकामना पूर्ण होने का संकेत माना गया है।

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में काले सांप को खुद को काटना धन की हानि के संकेत होते हैं।