Jan 07, 2024 Vivek Yadav
(Source: pexels/freepik)
कई बार देखा गया है कि पूजा के दौरान आंखों में आंसू आ जाते हैं। ऐसे में जानते हैं पूजा के वक्त आंसू आना शुभ है या अशुभ?
हिंदू धर्म में देवी-देवताओं की पूजा-पाठ करने का विधान प्रातःकाल और संध्याकाल में है।
शस्त्रों में बताया गया है कि पूजा के दौरान आंखें नम हो जाना, उबासी या फिर आंसू आने का क्या मतलब है।
कई बार भगवान के सामने जब विचारों को प्रकट करते हैं तब भावुक हो जाते हैं या आंसू आ जते हैं।
शास्त्रों में पूजा-पाठ के दौरान आंखों में आंसू आने को ईश्वर का संकेत बताया गया है।
मान्यताओं के अनुसार, आंखों में आंसू उस दौरान आते हैं जब भगवान आपकी मनोकामना को स्वीकार कर लेते हैं।
इसके साथ ही ईश्वर की प्रार्थना के दौरान आंखों में आंसू आना साफ मन को भी दर्शाता है।
वहीं, मान्यताओं के अनुसार, पूजा के दौरान उबासी आ रहा है तो इसका मतलब है कि आपके आसपास नकारात्मक ऊर्जा मौजूद है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें