Mar 21, 2025

दीपक की बाती पूरी तरह से नहीं जलती? जानिए इसे सही तरीके से जलाने के उपाय

Archana Keshri

अक्सर हम देखते हैं कि दीपक की बाती पूरी तरह से नहीं जल पाती और बीच में ही बुझ जाती है। इससे दीपक का तेल भी व्यर्थ होता है और पूजा या आरती के दौरान बाधा भी आती है।

Source: pexels

अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो आइए जानते हैं इसके पीछे के कारण और इसे सही तरीके से जलाने के कुछ आसान उपाय।

Source: pexels

दीपक की बाती पूरी तरह से क्यों नहीं जलती?

दीपक की बाती पूरी तरह न जलने के पीछे कुछ व्यावहारिक कारण भी हो सकते हैं, जिनमें शामिल हैं:

Source: pexels

गलत तरीके से बनाई गई बाती

यदि बाती बहुत मोटी या बहुत पतली हो, तो वह जल्दी बुझ सकती है।

Source: pexels

कम गुणवत्ता वाला तेल

दीपक में मिलावटी या अशुद्ध तेल डालने से बाती ठीक से नहीं जलती।

Source: pexels

तेल और घी का संतुलन सही न होना

यदि आप केवल घी या केवल तेल का उपयोग कर रहे हैं, तो जलने में समस्या आ सकती है।

Source: pexels

बाती का सही स्थान पर न होना

दीपक में बाती को ठीक से न रखने पर वह पर्याप्त तेल नहीं सोख पाती और बुझ जाती है।

Source: pexels

हवा का अधिक बहाव

यदि दीपक बहुत ज्यादा हवा वाले स्थान पर रखा है, तो बाती ठीक से जल नहीं पाएगी।

Source: pexels

दीपक की बाती को सही तरीके से जलाने के उपाय

यदि आप चाहते हैं कि पूजा के दौरान दीपक की बाती पूरी तरह जले और कोई बाधा न आए, तो इन उपायों को अपनाएं:

Source: pexels

सही मोटाई की बाती बनाएं

ना बहुत मोटी, ना बहुत पतली। मध्यम मोटाई की बाती सबसे अच्छी रहती है।

Source: pexels

शुद्ध घी या सरसों के तेल का प्रयोग करें

यह जलने की प्रक्रिया को सही बनाए रखते हैं।

Source: pexels

तेल और घी को मिलाकर प्रयोग करें

यदि दीपक जल्दी बुझ जाता है, तो उसमें थोड़ा सा घी मिलाने से जलने की अवधि बढ़ जाएगी।

Source: pexels

बाती को अच्छे से डुबोकर रखें

जलाने से पहले बाती को तेल या घी में अच्छे से भिगो लें ताकि वह पर्याप्त मात्रा में ईंधन सोख सके।

Source: pexels

हवा से बचाव करें

दीपक को ऐसी जगह रखें जहां तेज हवा न हो, ताकि वह लंबी देर तक जलता रहे।

Source: pexels

बाती को सही स्थान पर रखें

उसे दीपक के किनारे की बजाय थोड़ा बीच में रखें ताकि वह तेल या घी को बेहतर तरीके से सोख सके।

Source: pexels

तेल की पर्याप्त मात्रा रखें

कम तेल होने पर बाती जल्दी जलकर खत्म हो सकती है, इसलिए उचित मात्रा में तेल डालें।

Source: pexels

शनि का मीन राशि में उदय, इन 5 राशियों की बढ़ेंगी मुश्किलें