घर की सुरक्षा के लिए ताला है जरूरी

घर की सुरक्षा के लिए ताला बहुत जरूरी होता है। लेकिन घर के कुछ ऐसे होते हैं जहां भूलकर भी ताला नहीं लगाना चाहिए।

घर के मंदिर को न करें लॉक

घर के मंदिर या पूजा घर में कभी ताला नहीं लगाना चाहिए।

पूजा घर में ताला लगाने के नुकसान

पूजा घर में ताला लगाने से घर में नेगेटिविटी आती है और सुख शांति की कमी होने लगती है।

वास्तु शास्त्र में ताले को लेकर कई नियम बताए गए हैं।

बेसमेंट में लगाएं ये ताला

बेसमेंट में गोल्डन रंग का ताला लगाना चाहिए और एक से अधिक लगाना चाहिए।

घर में ताले लगाने के नियम

उत्तर-पश्चिम दिशा में सिल्वर रंग के ताले और छत पर नीले रंग के ताले लगाने चाहिए।

दिशा के हिसाब से लगाएं ताले

इसके अलावा घर में दिशा के अनुसार ही ताले लगाने चाहिए।

घर के मुख्य द्वार पर लगायें ये ताला

घर के मुख्य द्वार पर तांबे के ताले ही लगाने चाहिए।