Mar 13, 2025

Holika Dahan Totka: होलिका दहन की रात के टोटके, काला तिल भरेगा घर की तिजोरी!

Vivek Yadav

होली के एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है। साल 2025 का होलिका दहन आज यानी 13 मार्च को है।

Source: express-archives

होलिका दहन की रात को ज्योतिष शास्त्र दिव्य रात बताते हैं और इस समय तंत्र-मंत्र के कार्य जल्दी प्रभावी होते हैं।

Source: express-archives

ऐसे में इस रात कुछ टोटके करने से जीवन में आ रही परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है।

Source: express-archives

सरसों-काला तिल

होलिका दहन की रात सरसों और काले तिले के दाने को अपने ऊपर सात बार घुमा कर उसे होलिका की आग में डाल दें। मान्यता है कि ऐसा करने से अधूरे कार्य पूरे होते हैं।

Source: freepik

उन्नति के लिए

होलिका दहन की रात सुनसान जगह पर काले तिल से खुद को सिर से पैर तक पांच पर वाल लें और फिर वहीं पर रख दें। मान्यता है कि ऐसा करने से नौकरी के साथ ही बिजनेस में उन्नति होती है और साथ ही दोष से छुटकारा मिलता है।

Source: freepik

आर्थिक लाभ

आर्थिक लाभ के लिए होलिका दहन की राख को काले तिल के साथ लाल कपड़े में बांध कर उसे धन वाले स्थान पर रखने की मान्यता है। मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है जिससे धन और संपत्ति में वृद्धि होती है।

Source: express-archives

नकारात्मक ऊर्जा को दूर करें

होलिका दहन की रात घर के मुख्य द्वार के बाईं ओर घी के दीपक में काला तिल डालकर जलाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है।

Source: pexels

काले तिल का कमाल

मान्यता है कि होलिका दहन की रात काले तिल की आहुति देने से सभी तरह के रोग और कष्टों से छुटकारा मिलता है। इसके अलावा घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है।

Source: freepik

Holika Dahan 2025: कब है होलिका दहन, यहां जानें डेट और समय