Mar 22, 2024
हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन किया जाता है। इसके दूसरे दिन ही रंगों वाली होली खेली जाती है
Source: jansatta
इस बार भी होली की तिथि को लेकर थोड़ा सा असमंजस की स्थिति बनी हुई है, क्योंकि पूर्णिमा तिथि दो दिन होने के साथ भद्रा का साया है।
Source: jansatta
आइए जानते हैं होलिका दहन का शुभ मुहूर्त, भद्रा का समय और पूजन विधि
Source: freepik
फाल्गुन पूर्णिमा 24 मार्च को सुबह 9 बजकर 54 मिनट से प्रारंभ हो रही है, जो 25 मार्च को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर समाप्त हो रही है। इसलिए होलिका दहन 24 मार्च और रंगों वाली होली 25 मार्च को खेली जाएगी।
Source: freepik
पंचांग के अनुसार,रात 11 बजकर 15 मिनट पर शुरू होकर 25 मार्च को 12 बजकर 23 मिनट पर दहन समाप्त होगा। शहर के हिसाब से कुछ मिनट का फर्क हो सकता है।
Source: freepik
बता दें कि होलिका दहन भद्रा के साया में नहीं किया जाता है। 24 मार्च को रात 10 बजकर 40 मिनट तक भद्रा है।
Source: jansatta
होलिका दहन के दिन होलिका मां की पूजा करना शुभ माना जाता है। इस दिन सूर्योदय से पहले उठकर सभी कामों से निवृत्त होकर स्नान कर लें। इसके बाद साफ-सुथरे वस्त्र धारण कर लें।
Source: freepik
सबसे पहले सूर्यदेव को अर्घ्य दें। इसके बाद होलिका दहन वाले स्थान में जाएं और उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुख कर कर बैठ जाएं।
Source: freepik
इसके बाद होलिका में उपले की माला, रोली, अक्षत, फल, फूल, हल्दी, मूंग दाल, गेंहू की बालियां,गन्ना और चने का पेड़ आदि चढ़ा दें। फिर दीपक, धूप जला लें।
Source: freepik
कच्चा सूत या फिर कलावा लेकर 5 या फिर 7 परिक्रमा करके होलिका के चारों ओर सूत बांध दें और सुख-समृद्धि की कामना करें। रात को होलिका दहन के समय थोड़े से अक्षत अग्नि में जरूर डालें।
Source: freepik
होलिका दहन पर अग्नि में डालें ये चीजें, घर आएगी सुख-संपदा