Mar 21, 2024
होलिका दहन इस साल 24 मार्च को मनाई जा रही है। इसके साथ ही अगले दिन रंगों की होली खेली जाएगा।
Source: jansatta
हिंदू धर्म में होलिका दहन का विशेष महत्व है। इसे बुराई पर अच्छाई की विजय के रूप में मनाते हैं।
Source: freepik
मान्यताओं के अनुसार, होलिका दहन भगवान विष्णु के परम भक्त प्रहलाद और उनके पिता हिरण्यकश्यप से संबंधित है।
Source: freepik
होलिका दहन के दिन पहले होलिका की पूजा की जाती है और सूत बांध कर परिक्रमा की जाती है।
Source: freepik
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, होलिका दहन के समय अग्नि पर कुछ सामग्री को डालने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
Source: freepik
अगर आप अपना और अपने परिवार का अच्छा स्वास्थ्य चाहते हैं, तो 10-11 नीम की पत्तिया, थोड़ा सा कपूर और छह लौंग लेकर अपने ऊपर से उतारें और इसे अग्नि में डाल दें।
Source: pixabay
जीवन में लंबे समय से कोई न कोई समस्या चल रही है, तो होलिका दहन के समय अग्नि में चावल या फिर जौ अर्पित करें। ऐसा करने से जीवन में खुशहाली बनी रहती हैं और मां लक्ष्मी की कृपा से पैसों की तंगी से छुटकारा मिल जाता है।
Source: pixabay
होलिका की अग्नि में गेहूं की तीन बाली, अलसी की 6 बाली को हल्के से जला लें। इसके बाद इन्हें एक लाल रंग के कपड़े में लपेटकर ऑफिस में रख लें। इससे बिजनेस में लाभ होगा।
Source: pixabay
होलिका दहन के समय गन्ना पूरे पत्तों के साथ ले आएं और इसे रात को अग्नि में हल्का जला लें। इसके बाद इसे दक्षिण-पश्चिम दिशा में रख दें। इससे आपको धन लाभ होगा।
Source: pixabay
होलिका दहन के समय अग्नि में सूखी गरी यानी नारियल को भी अर्पित करना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी अति प्रसन्न होंगे।
Source: freepik
100 साल बाद होली पर चंद्र ग्रहण का साया, इन राशियों को रहना चाहिए सावधान