Mar 24, 2024

होलिका दहन की राख का क्या करें? जानिए इसके लाभकारी उपाय

Archana Keshri

देशभर में रंगों के त्योहार होली का होश है। होली का त्योहार होलिका दहन के साथ ही शुरू होता है। इस साल 24 मार्च यानी की आज होलिका दहन किया जाएगा, जिसके बाद अगले दिन यानी 25 मार्च को होली खेली जाएगी।

Source: freepik

ऐसा कहा जाता है कि होलिका दहन की राख काफी फलदायी होती है। इस राख की मदद से आप कई परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं। होलिका की राख से कुछ खास उपाय करने पर भाग्य चमक उठता है।

Source: freepik

घर में बनी रहेगी शांति

होलिका की राख को पूरे घर में छिड़कने से परिवार में कलह नहीं होती, घर में क्लेश कम होता है और परिवार में सामंजस्य भी बना रहता है।

Source: freepik

आर्थिक स्थिति होगी बेहतर

होलिका की राख को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या पैसे रखने की जगह पर रख दें। इसके अलावा इसे आप अपने पर्स में भी रख सकते हैं। इससे आर्थिक स्थिति बेहतर होती है।

Source: freepik

बाधाएं होगी दूर

राहु-केतु और शनि की बुरी दृष्टि अक्सर काम में बाधा डालती है। इसे शांत करने के लिए होलिका दहन की राख को शिवलिंग पर चढ़ाएं।

Source: freepik

स्नान करें

नवग्रहों के दुष्प्रभाव से बचने के लिए होलिका की राख को नहाने के पानी में मिलाकर स्नान करें। इससे मानसिक और शारीरिक तौर पर फायदा होता है।

Source: freepik

बुरी शक्तियों से करे रक्षा

घर परिवार को बुरी शक्तियों से बचाने के लिए राख में नमक और राई मिलाकर घर में गुप्त स्थान पर रख दें।

Source: freepik

होगा मुनाफा

नौकरी और व्यापार में तरक्की के लिए होलिका दहन की राख को एक पोटली में बांधकर अपने घर, दुकान या व्यावसायिक स्थल के गेट के बाहर लटका दें। ऐसा करने से मंद पड़े बिजनेस में मुनाफा होने लगेगा।

Source: freepik

Holika Dahan के दिन भूलकर भी नहीं करना चाहिए ये काम, माना जाता है अशुभ