होली पूरे भारत में 25 मार्च को मनाई जाएगी लेकिन इसकी धूम अभी से देखने को मिल रही है।
मान्यताओं के अनुसार, इस रंगों के त्योहार के दिन कुछ उपाय करने से मां लक्ष्मी की सालभर आप पर कृपा बनी रह सकती है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार होली पर घर के मुख्य द्वार पर हल्का गुलाल डाल देने और दो मुखी दीपक जलाने से आर्थिक समस्याएं दूर हो सकती हैं। साथ ही आय में वृद्धि के मार्ग भी खुलते हैं।
मान्यताओं के अनुासर होली के दिन, मां लक्ष्मी को लाल गुलाल, पुष्प, फल इत्यादि अर्पित करने और विधिवत पूजा करने से माता की कृपा बनी रहती है और आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिल सकता है।
मान्यताओं के अनुसार होली पर मां लक्ष्मी को तांबे या चांदी के सिक्के पर लाल गुलाल लगाकर अर्पित करें और 'ऊँ श्रीं क्लीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा' मंत्र जाप करना चाहिए।
मंत्र का जाप करने के बाद सिक्के को पर्स में रख लेने से धन से जुड़ी समस्याएं दूर हो सकती है।
मान्यता है कि, होली के दिन मां लक्ष्मी के 'पद्मानने पद्म पद्माक्ष्मी पद्म संभवे तन्मे भजसि पद्माक्षि येन सौख्यं लभाम्यहम्' मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए।
इस मंत्र के जाप करने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है और आर्थिक परेशानी भी खत्म हो सकती है।