Mar 08, 2024

Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं और संदेश

Archana Keshri

शिव की महिमा अपरम्पार, शिव करते सब जन का उद्धार। उनकी कृपा आप पर बनी रहे सदा, भगवान शिव आपकी पूर्ण करें सभी मनोकामना। महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

Source: freepik

ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास, ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार, ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत, जय शिव शंकर! जय भोलेनाथ। महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

Source: freepik

भोले बाबा आएं आपके घर, जीवन को खुशियों से दें भर। न हो जीवन में कोई दुख, घर-परिवार में बना रहे सुख। महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

Source: freepik

भोलेनाथ की भक्ति से नूर मिलता है, शिव के भजनों से दिल को सुरूर मिलता है। जो भी जपता से श्रद्धा से प्रभु का नाम, कुछ न कुछ उसे जरूर मिलता है। महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

Source: freepik

एक पुष्प, एक बेलपत्र, एक लोटा जल की धार, भोला कर दे सबका उद्धार। महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

Source: freepik

महाशिवरात्रि का पर्व आपके जीवन में सकारात्मकता और ढेरों खुशियां लाएं। महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

Source: freepik

हर हर महादेव बोले जो हर जन, उसे मिले समृद्धि, सुख और धन। महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

Source: freepik

अद्भुत भोले तेरी माया, अमरनाथ में डेरा जमाया, नीलकंठ में तेरा साया, तू ही मेरे दिल में समाया। महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

Source: freepik

घर की इस दिशा में लगाएं विंड चाइम, तरक्की और खुशहाली बनी रहेगी साथ