Jun 10, 2024
हनुमान जी को भगवान शिव का रुद्र अवतार माना जाता है। जिनका जन्म भगवान श्री राम की सहायता के लिए हुआ था।
Source: jansatta
माना जाता है कि सिर्फ हनुमान जी है, जो कलयुग में धरती पर मौजूद है।
Source: pixabay
भगवान हनुमान की पूजा करने से व्यक्ति को हर तरह के कष्टों, दुख-दर्द से निजात मिल जाती है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
Source: pixabay
हर देवी-देवता की तरह ही हनुमान जी की पूजा बिना आरती के अधूरी मानी जाती है।
Source: pixabay
हनुमान जी की आरती करते समय इन नियमों का जरूर पालन करें। ऐसा करने से सुख-शांति, समृद्धि की प्राप्ति होती है।
Source: pixabay
हनुमान जी की पूजा करते समय हमेशा पीतल, चांदी या फिर तांबे की थाली का इस्तेमाल करना चाहिए।
Source: jansatta
हनुमान जी की आरती दिन में दो बार यानी सुबह और शाम के समय अवश्य करें।
Source: freepik
हनुमान जी की आरती के लिए पीतल या फिर आटे का दिया, घी और कपूर के साथ 5 रूई की बत्तियां जलाएं।
Source: freepik
हनुमान जी की आरती करते समय ध्यान रखें कि एक, पांच या फिर सात बाती ही जलाएं।
Source: freepik
आरती थाली में फूल, अक्षत, बूंदी या बेसन के लड्डू रखें।
Source: freepik
सही उच्चारण के साथ आरती कर लें। इसके बाद ही घंटी और शंख का नाद करें।
Source: freepik
2025 तक इन राशियों पर राहु ग्रह की रहेगी विशेष कृपा, करियर और कारोबार में मिलेगी तरक्की