Apr 22, 2024

Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जयंती के पावन अवसर पर अपनों को भेजें ये खास शुभकामनाएं

Archana Keshri

जिनके मन में बसे हैं श्रीराम, जिनके तन में हैं श्री राम, जग में हैं वो ही सबसे बलवान, ऐसे प्यारे हैं मेरे हनुमान, जय श्रीराम, जय श्रीराम… जय हनुमान, हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!

Source: pexels

फाड़कर अपना सीना, हृदय में जिसने अपने राम दिखलाया, यूं ही नहीं बजरंगी हनुमान कहलाया। हनुमान जन्मोत्सव की ढेरों बधाई!

Source: pexels

लाल देह लाली लसे, अरु धरि लाल लंगूर, वज्र देह दानव दलन, जय जय जय कपि सूर। हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!

Source: pexels

जिनको श्रीराम का वरदान है, गदा धारी जिनकी शान है, बजरंगी जिनकी पहचान है, संकट मोचन वो हनुमान है। हनुमान जयंती की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

Source: pexels

हनुमान है राम को सबसे प्यारे, वो तो है भक्तों में सबसे न्यारे, पल-भर में तुमने लंका को जलाया, श्री राम को माता सीता से मिलाया।

Source: pexels

दुनिया की रचना जो करें, कहते उसे भगवान हैं। दीन दुखियों की जो पीड़ा हरे, वही तो हनुमान है।। जय श्री राम!

Source: pexels

दुख और कष्टों का नाश होता है, जिसके हृदय में हनुमंत का वास होता है। प्यार से भजे जो कोई उसका नाम, सब संकट का विनाश होता है।। हनुमान जयंती की बहुत बहुत बधाई!

Source: pexels

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है, दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है, रामजी के चरणों में ध्यान होता है, आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है। हैप्पी हनुमान जयंती।

Source: pexels

हनुमान जयंती पर करें इन मंत्रों का जाप,धन-ऐश्वर्य की होगी प्राप्ति