Apr 23, 2024

Hanuman Jayanti 2024: कौन हैं हनुमान जी की पत्नी? यहां है मंदिर

Vivek Yadav

पूरे देश में आज बड़े ही धूम-धाम से हनुमान जयंती मनाई जा रही है। हनुमान जी को सारी दुनिया एक बाल ब्रह्मचारी के रूप में जानती हैं। लेकिन देश में एक ऐसा मंदिर है जहां वो अपनी पत्नी के साथ विराजमान हैं।

Source: pexels

ये मंदिर तेलंगाना में है। हैदराबाद से करीब 220 किमी दूर खम्मम जिला में हनुमानजी और उनकी पत्नी सुवर्चला का मंदिर है।

Source: pexels

इस मंदिर में हनुमानजी और उनकी पत्नी सुवर्चला की प्रतिमा विराजमान है।

Source: @Hindu Temples/FB

मान्यता है कि, इस मंदिर में दर्शन करने से वैवाहिक जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं। साथ ही पति-पत्नी के बीच प्रेम सदैव बना रहता है।

Source: @Hindu Temples/FB

मान्यताओं के अनुसार सूर्य देव के पास 9 विद्याएं थीं जिसमें से उन्होंने 5 हनुमान जी को सीखा दी लेकिन बाकी की बची विद्याओं को हासिल करने के लिए विवाहित होना जरूरी था।

Source: pexels

हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी थे और इस समस्या का हल निकालने के लिए सूर्य देव ने अपनी शक्ति से एक कन्या को जन्म दिया जिसका नाम सुवर्चला था।

Source: pexels

सूर्य देव ने हनुमान जी को बताया कि वो सुवर्चला से विवाह करने के बाद भी ब्रह्मचारी रहेंगे। क्योंकि शादी के बाद सुवर्चला तपस्या में लीन हो जाएंगी।

Source: pexels

इसके बाद हनुमान जी का सुवर्चला से विवाह हुआ और फिर उनकी पत्नी तपस्या में लीन हो गईं। इस तरह हनुमान जी ने बाकी की बची सभी विद्याएं सीख ली और उनके ब्रह्मचर्य में भी कोई रुकावट नहीं आई।

Source: pexels

चाणक्य नीति: किसी से भूलकर भी शेयर न करें ये 5 बातें, हो सकता है बड़ा नुकसान