धन वृद्धि और करियर में तरक्की के लिए हनुमान जयंती पर करें ये आसान उपाय

हनुमान जयंती साल में दो बार मनाई जाती है। इस बार साल की पहली हनुमान जयंती 23 अप्रैल 2024 के दिन मंगलवार को मनाई जाएगी। मान्यता है कि इस दिन महाबली हनुमान की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

करें ये उपाय

इसके साथ ही ज्योतिष शास्त्र में इस दिन कुछ उपाय भी बताए गए हैं जिन्हें करने से धन में वृद्धि और करियर में तरक्की मिल सकती है।

पीपल के पत्तों का उपाय

हनुमान जयंती के दिन स्नान करने के बाद पीपल के 11 पत्तों को धोकर सभी पर चंदन से जय श्री राम लिख दें। इसके बाद सभी पत्तों की माला बनाकर हनुमान जी को अर्पित कर देने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सकता है।

काले चने का उपाय

बजरंगबली को काले चने और बूंदी अति प्रिय हैं। मान्यता है कि हनुमान जयंती के दिन सवा किलो उबले हुए काले चने में बूंदी मिलाकर भोग लगाने और फिर भक्तों में बांट देने से भी आर्थिक संकट दूर होती है।

तुलसी की माला जरूर करें अर्पित

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली को तुलसी की माला अर्पित करना चाहिए। इससे भी आर्थिक संकट दूर हो सकती है।

चनेली के तेल का दीपक

मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जयंती के दिन मंदिर जाकर 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें और फिर हनुमानजी को गुलाब की माला अर्पित करें। साथ ही दो लौंग डालकर चमेली के तेल का दीपक जलाने से फालतू खर्च कम हो जाते हैं।

इस तरह अर्पित करें पान का पत्ता

ये भी मान्यता है कि पान के पत्ते पर बूंदी के दो लड्डू और एक लौंग रखकर उस पर चांदी का वर्क लगाकर हनुमान जी को अर्पित करने से नौकरी और व्यापार में तरक्की होती है।

चढ़ाएं इतने केले

महाबली हनुमान को केला अति प्रिय है। हनुमान जयंती के दिन 11 केले में एक लौंग लगाकर बजरंगबली को अर्पित करने के बाद बच्चों में बांट देने से भी आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।