हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाता है। इस साल मंगलवार को हनुमान जयंती पड़ रही है।
चैत्र पूर्णिमा के दिन अंजनी माता और पिता केसरी नंदन के घर पर हनुमान जी का जन्म हुआ था। इसी के कारण हर साल इसे जन्मोत्सव के रूप में मनाते हैं।
इस साल हनुमान जयंती मंगलवार को पड़ने के साथ-साथ वज्र योग, मेष लग्न के साथ चित्रा नक्षत्र बन रहा है, जो काफी दुर्लभ माना जा रहा है।
हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान जी की विधिवत पूजा करने के साथ-साथ इन मंत्रों का जाप करना चाहिए। इससे शुभ फलों की प्राप्ति होगी।
आइए जानते हैं सुख-समृद्धि, धन-संपदा के के लिए हनुमान जी के किन मंत्रों का जाप करना होगा शुभ
अगर आपको किसी न किसी बात का भय सताता रहता है, तो हनुमान जयंती पर इस मंत्र का जाप करें- हं हनुमंते नम:।
हनुमान जयंती पर भगवान हनुमान की विधिवत पूजा करने के साथ इस मंत्र का जाप करें। इससे रोगों से मुक्ति मिल जाती है। नासै रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा
हर तरह के संकटों से छुटकारा पाने के लिए ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा। मंत्र का जाप करें।
कर्ज के बोझ में दबते जा रहे हैं, तो हनुमान जयंती के दिन ॐ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा। मंत्र का जाप करें।
हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबल: अकस्मादागतोत्पांत नाशयाशु नमोस्तुते।