Apr 22, 2024

हनुमान जयंती पर करें इन मंत्रों का जाप,धन-ऐश्वर्य की होगी प्राप्ति

Shivani Singh

हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाता है। इस साल मंगलवार को हनुमान जयंती पड़ रही है।

Source: freepik

चैत्र पूर्णिमा के दिन अंजनी माता और पिता केसरी नंदन के घर पर हनुमान जी का जन्म हुआ था। इसी के कारण हर साल इसे जन्मोत्सव के रूप में मनाते हैं।  

Source: freepik

इस साल हनुमान जयंती मंगलवार को पड़ने के साथ-साथ वज्र योग, मेष लग्न के साथ चित्रा नक्षत्र बन रहा है, जो काफी दुर्लभ माना जा रहा है।

Source: freepik

हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान जी की विधिवत पूजा करने के साथ-साथ इन मंत्रों का जाप करना चाहिए। इससे शुभ फलों की प्राप्ति होगी।

Source: pixabay

आइए जानते हैं सुख-समृद्धि, धन-संपदा के के लिए हनुमान जी के किन मंत्रों का जाप करना होगा शुभ

Source: pixabay

भय नाश करने के लिए

अगर आपको किसी न किसी बात का भय सताता रहता है, तो हनुमान जयंती पर इस मंत्र का जाप करें- हं हनुमंते नम:।

Source: pixabay

अच्छे स्वास्थ्य के लिए

 हनुमान जयंती पर भगवान हनुमान की विधिवत पूजा करने के साथ इस मंत्र का जाप करें। इससे रोगों से मुक्ति मिल जाती है। नासै रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा

Source: jansatta

संकट दूर करने का मंत्र

हर तरह के संकटों से छुटकारा पाने के लिए  ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा। मंत्र का जाप करें।

Source: jansatta

कर्ज मुक्ति के मंत्र

कर्ज के बोझ में दबते जा रहे हैं, तो हनुमान जयंती के दिन  ॐ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा। मंत्र का जाप करें।

Source: pixabay

भूत- प्रेत बाधा के लिए

हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबल: अकस्मादागतोत्पांत नाशयाशु नमोस्तुते।

Source: jansatta

धन वृद्धि और करियर में तरक्की के लिए हनुमान जयंती पर करें ये आसान उपाय