Apr 23, 2024

हनुमान जी ने समुद्र में फेंक दी थी अपनी लिखी रामायण, जानिए क्या थी वजह

Archana Keshri

देशभर में आज बड़े ही धूम-धाम के साथ भगवान हनुमान का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। भगवान श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी को भगवान शिव का अंशावतार माना जाता है।

Source: pexels

त्रेता युग में जब रावण का आतंक बढ़ रहा था तब भगवान विष्णु ने राम का अवतार लिया था। उसी समय सभी देवताओं ने भी श्रीराम की सहायता के लिए अलग-अलग अवतार लिए थे।

Source: pexels

वहीं, शिव जी ने भगवान राम के परम भक्त हनुमान जी के रूप में अवतार लिया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रामायण सबसे पहले हनुमान जी ने लिखी थी।

Source: pexels

हम सभी जानते हैं कि रामायण की रचना महर्षि वाल्मीकि ने की थी, लेकिन शायद बहुत कम लोग जानते हैं कि एक रामायण भगवान हनुमान द्वारा भी लिखी गई थी।

Source: pexels

हनुमान जी ने अपने नाखूनों से एक चट्टान पर रामायण लिख दी थी, इसे हनुमद रामायण के नाम से जाता है। हनुमानजी ने इस रामायण की रचना तब की जब रावण पर विजय प्राप्त करने के बाद भगवान राम अयोध्या पर राज करने लगे थे।

Source: pexels

दरअसल, कुछ दिन अयोध्या में रहने के बाद हनुमान जी हिमालय पर तपस्या करने चले गए थे। इस दौरान वे प्रतिदिन श्रीराम का स्मरण करते थे और उनकी कथा चट्टान पर उकेरते थे। वहीं हनुमान जी की तपस्या के दौरान महर्षि वाल्मीकि भी रामायण लिख रहे थे।

Source: pexels

कथाओं के अनुसार, रामायण पूरी करने के बाद जब महर्षि वाल्मीकि भगवान शिव को अपनी लिखी रामायण दिखाने के लिए कैलाश पर्वत पर गए तो इसी दौरान उन्होंने हनुमान जी द्वारा लिखी गई रामायण देखी।

Source: pexels

हनुमान जी द्वारा लिखी गई रामायण को पढ़कर वाल्मीकि जी हैरान रह गए और उन्होंने हनुमान जी द्वारा लिखी गई राम कथा को अपने द्वारा लिखी गई रामायण से ज्यादा बेहतर बताया।

Source: pexels

वाल्मीकि जी निराश होकर हनुमान जी को कहा कि आपके द्वारा लिखी गई रामायण के सामने मेरी रामायण कुछ भी नहीं है। इतना कहते ही वाल्मीकि जी के आंखों में आंसू आ गए।

Source: pexels

वाल्मीकि जी की आंखों में आंसू देखकर हनुमान जी बहुत दुखी हुए और उन्हें चिंता न करने के लिए कहा। इतना कहकर हनुमान जी ने हनुमद रामायण को हजारों मील दूर समुद्र में ले जाकर विसर्जित कर दिया।

Source: pexels

Hanuman Jayanti 2024: कौन हैं हनुमान जी की पत्नी? यहां है मंदिर