हस्तरेखा शास्त्र अनुसार हाथ में कई पर्वत होते हैं, जिसमें सूर्य पर्वत, शनि पर्वत और गुरु पर्वत प्रमुख हैं। वहीं इन पर्वत का विश्लेषण करके पता लगाया जा सकता है।
कि व्यक्ति की सरकारी नौकरी लगेगी या नहीं। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली पर कुछ रेखाओं का सम्बध सरकारी नौकरी पाने से होता है।
आइए जानते हैं ये चिह्न और रेखाएं कौन सी हैं, जो व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिलाते हैं...
हस्तरेखा शास्त्र अनुसार अगर आपकी हथेली में सूर्य पर्वत विकसित और मतबूत है, तो सरकारी नौकरी मिलने के योग प्रबल बन जाते हैं।
वहीं अगर किसी व्यक्ति की हथेली में सूर्य पर्वत रेखा उठा हुई हो और इस पर बिना किसी बाधा के सीधी रेखा बन रही हो, तो आपकी हथेली में सरकारी नौकरी पाने का शुभ योग है।
अगर किसी व्यक्ति की हथेली में गुरु पर्वत उभरा और विसकित हो, तो वो व्यक्ति बहुत ही निपुण होता है। साथ ही ऐसा व्यक्ति सात्विक भी होता है।
वहीं भगवान में उसको पूर्ण आस्था होती है। वहीं उसमें सीखने की इच्छा बहुत ही प्रबल होती है। ऐसे व्यक्ति को 28 साल के आसपास सरकारी नौकरी मिलती है।
गुरु पर्वत पर त्रिभुज निशान हो या कोई ऐसी रेखा हो जो भाग्य रेखा को छूती हो, तो उन लोगों को भी सरकारी नौकरी मिल जाती है।
यदि किसी व्यक्ति के हाथ में मौजूद बुध पर्वत पर त्रिभुज का निशान बन रहा हो ऐसा व्यक्ति नौकरी और व्यापार दोनों में खूब नाम कमाता है।