Dec 20, 2023 Priya Sinha

(Source: Social Media)

जीभ पर इस समय बैठती हैं देवी सरस्वती, मांगने पर पूरी करती हैं हर इच्छा

आपने अक्सर लोगों से ये कहते सुना होगा कि जीभ पर मां सरस्वती वास करती हैं।

जी हां, 24 घंटे में एक बार मां सरस्वती व्यक्ति की जीभ पर जरूर आती हैं।

ये वही समय होता है जब व्यक्ति के द्वारा बोली गई कोई भी बात सच हो जाती है।

ये समय होता है सुबह का और वो भी सूर्योदय से पहले।

सुबह 3 बजकर 10 मिनट से लेकर 3 बजकर 15 मिनट तक का समय बहुत खास होता है।

क्योंकि इसी समय मां सरस्वती व्यक्ति की जीभ पर विराजमान होती हैं।

ऐसी मान्यता है कि हर रोज इसी समय अपने मन की कामना मां सरस्वती से बोलने पर वो जरूर पूरी हो जाती है।

ध्यान रहें कि कुछ भी मांगने से पहले मां सरस्वती को धन्यवाद जरूर से करें और हां ऐसी ही चीज मांगे जो पूरी हो सके।