Jul 11, 2024
बच्चे के होने पर उसका नाम को लेकर काफी कंफ्यूजन होता है। क्योंकि नाम स्वभाव के साथ-साथ भविष्य पर असर पड़ता है।
Source: freepik
अगर आपके घर में भी किसी बेटा या बेटी का जन्म हो रहा है, तो आप मां लक्ष्मी के नाम पर उसका नाम चुन सकते हैं।
Source: freepik
ये नाम काफी ट्रेंड पर है। इसके साथ ही मां लक्ष्मी का हमेशा आशीर्वाद बना रहता है।
Source: freepik
आइए जानते हैं मां लक्ष्मी के नाम पर बेटी का क्या-क्या नाम रखें
Source: freepik
अगर अपनी बेटी का नाम द से रखना चाहती हैं, तो देवाश्री दे सकते हैं। इसका अर्थ है सुंदरता।
Source: freepik
मां लक्ष्मी का एक नाम उर्वी भी है। उर्वी नाम एक संस्कृत शब्द है जिसका अर्थ है- ज्ञान की नदी
Source: freepik
अगर आप अपनी बेटी का नाम श से रख रहे हैं, तो मां लक्ष्मी का नाम सिरिशा रख सकते हैं। सिरिशा का मतलब फूल और चमकता हुआ सूर्य।
Source: freepik
बेबी गर्ल का ये नाम काफी यूनिक हो सकता है। इसका मतलब हा कि देवी और दुनिया को कंट्रोल करने वाली ।
Source: freepik
अगर आप व से अपनी बेटी का नाम रखना चाहते हैं, तो वास्वी रख सकते हैं। मां लक्ष्मी के नाम के अलावा इंद्र की पत्नी का भी नाम था। जिसका मतलब है दिव्य रात्रि
Source: freepik
12 साल बाद गुरु ग्रह ने किया शुक्र के नक्षत्र में प्रवेश, इन राशियों का चमकेगा भाग्य