May 10, 2024

बेडरूम में मनी प्लांट लगाते समय न करें ये गलतियां, पड़ेगा बुरा असर

Shivani Singh

वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट का विशेष महत्व है, जो घर की खूबसूरत बढ़ाने के साथ-साथ सुख-संपदा बढ़ाने में मदद करता है।

Source: unsplash

वास्तु के हिसाब से मनी प्लांट का संबंध शुक्र ग्रह से है। ऐसे में शुक्र की स्थिति मजबूत होने से सुख-समृद्धि, धन-संपदा और दांपत्य जीवन में खुशियां बनी रहती है।

Source: unsplash

घर में मनी प्लांट लगाते समय कुछ नियमों का पालन करते हैं। लेकिन जब बात बेडरूम की आती है, तो हर एक चीज अनदेखा कर देते हैं

Source: freepik

वास्तु के हिसाब से बेडरूम में भी मनी प्लांट रखते समय कुछ बातों का जरूर ख्याल रखना चाहिए।

Source: freepik

बेडरूम में मनी प्लांट की दिशा

वास्तु शास्त्र अनुसार बेडरूम में मनी प्लांट पूर्व, दक्षिण, उत्तर या दक्षिण-पूर्व दिशा में रख सकते हैं।

Source: unsplash

इस दिशा में न रखें मनी प्लांट

बेडरूम में कभी भी मनी प्लांट पश्चिम या फिर दक्षिण-पश्चिम दिशा में न रखें। इससे नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

Source: unsplash

बेड से रखें दूर

बता दें कि मनी प्लांट से कार्बन डाई ऑक्साइड उत्सर्जित होती है। इसलिए इसे बेड के नजदीक न रखकर करीब 5-6 फीट की दूरी में रखें।

Source: unsplash

इस जगह पर रख सकते हैं मनी प्लांट

मनी प्लांट के अंदर रेडिएशन को अवशोषित करने की ताकत होती है। इसलिए इसे आप टीवी, वाईफाई, लैपटॉप, कंप्यूटर आदि के पास रख सकते हैं।

Source: unsplash

धूप है जरूरी

मनी प्लांट के लिए थोड़ी सी धूप जरूरी है। एसी में लगातार रहने से मनी प्लांट खराब हो सकता है। इसलिए समय-समय पर धूप जरूर दिखाएं।

Source: unsplash

अक्षय तृतीया पर करें ये तुलसी उपाय, पूरी हो सकती हैं मनोकामना