Mar 07, 2024

घर की इस दिशा में लगाएं विंड चाइम, तरक्की और खुशहाली बनी रहेगी साथ

Shivani Singh

फेंगशुई और वास्तु के अनुसार घर में रखी हर चीज में एक खास ऊर्जा होती है।

Source: pixabay

कई बार ऊर्जा सकारात्मक होती है, तो कई बार नकारात्मक प्रभाव डालती है।

Source: pixabay

इन्हीं चीजों में से एक है विंड चाइम। जिसे घर में लगाना शुभ मान जाता है।

Source: pixabay

विंड चाइम्स की घंटियां के टकराने से निकलने वाली आवाज घर के सदस्यों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव डालती है।

Source: pixabay

ऐसे में जानते हैं विंड चाइम्स संबंधी कुछ नियम, जिससे यह आपके लिए अनलकी साबित न हो।

Source: pixabay

विंड चाइम की सही दिशा

फेंगशुई के अनुसार, विंड चाइम को घर की उत्तर-पश्चिम या फिर पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए।

Source: pixabay

लकड़ी की बनी हो विंड चाइम

अगर विंड चाइम धातु है, तो इसे दक्षिण-पूत्र या फिर दक्षिण दिशा में टांगना चाहिए। इसके साथ ही लकड़ी की विंड चाइम को दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए।

Source: pixabay

बेडरूम में कैसी लगाएं विंड चाइम

बेडरूम में केवल 9 रॉड वाली ही विंड चाइम लगाना चाहिए। इससे वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहती हैं।

Source: pixabay

इस जगहों पर न लगाएं विंड चाइम

विंड चाइम कभी भी किचन या पूजा घर में नहीं लगाना चाहिए। इससे महिला के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।

Source: pixabay

यहां न लगाएं विंड चाइम

विंड चाइम कभी भी ऐसी जगह न लगाएं। जिसके नीचे बैठक हो या फिर उसके नीचे से लोग निकलते हो। इसे घर के सदस्यों पर नकारात्मक असर पड़ता है।

Source: pixabay

हथेली में ये निशान होते हैं बेहद अशुभ, करियर में मिलती है बार- बार असफलता