घर की इस दिशा में लगाएं विंड चाइम, तरक्की और खुशहाली बनी रहेगी साथ

फेंगशुई और वास्तु के अनुसार घर में रखी हर चीज में एक खास ऊर्जा होती है।

कई बार ऊर्जा सकारात्मक होती है, तो कई बार नकारात्मक प्रभाव डालती है।

इन्हीं चीजों में से एक है विंड चाइम। जिसे घर में लगाना शुभ मान जाता है।

विंड चाइम्स की घंटियां के टकराने से निकलने वाली आवाज घर के सदस्यों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव डालती है।

ऐसे में जानते हैं विंड चाइम्स संबंधी कुछ नियम, जिससे यह आपके लिए अनलकी साबित न हो।

विंड चाइम की सही दिशा

फेंगशुई के अनुसार, विंड चाइम को घर की उत्तर-पश्चिम या फिर पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए।

लकड़ी की बनी हो विंड चाइम

अगर विंड चाइम धातु है, तो इसे दक्षिण-पूत्र या फिर दक्षिण दिशा में टांगना चाहिए। इसके साथ ही लकड़ी की विंड चाइम को दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए।

बेडरूम में कैसी लगाएं विंड चाइम

बेडरूम में केवल 9 रॉड वाली ही विंड चाइम लगाना चाहिए। इससे वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहती हैं।

इस जगहों पर न लगाएं विंड चाइम

विंड चाइम कभी भी किचन या पूजा घर में नहीं लगाना चाहिए। इससे महिला के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।

यहां न लगाएं विंड चाइम

विंड चाइम कभी भी ऐसी जगह न लगाएं। जिसके नीचे बैठक हो या फिर उसके नीचे से लोग निकलते हो। इसे घर के सदस्यों पर नकारात्मक असर पड़ता है।