घर में दीपक प्रज्वलित करना काफी शुभ माना जाता है। दीपावली के अवसर पर तो लोग घर में दीपक प्रज्वलित करते ही हैं।
अगर आम दिनों में भी दीपक प्रज्वलित किया जाएगा तो इसके काफी फायदे रहते हैं, इसे शुभ माना जाता है।
वास्तु शास्त्र तो वैसे भी दीया जलाने को सुख-शांति, धन प्राप्ति और प्रगति से जोड़ता है।
यहां भी अगर दीये को किसी एक खास जगह पर प्रज्वलित किया जाएगा तो इसके फायदे और ज्यादा मिलेंगे।
वास्तु शास्त्र कहता है कि दीपक को अपनी घर की दहलीज पर जरूर प्रज्वलित करना चाहिए
घर की दहलीज पर अगर दीया प्रज्वलित कर रहे हैं तो वहां साफ-सफाई रखना बहुत जरूरी है।
याद रखा जाना चाहिए कि माता लक्ष्मी का वास वहां होता है जहां सफाई रहती है।
माना जाता है कि अगर सुबह और शाम दोनों वक्त दीपक प्रज्वलित करेंगे तो ज्यादा लाभदायक रहेगा।