Dec 10, 2025
हिंदू धर्म और पारंपरिक मान्यताओं में काले रंग को अक्सर अशुभता का प्रतीक माना गया है। धार्मिक अनुष्ठानों, पूजा-पाठ, शादी-विवाह या किसी विशेष अवसर पर काले रंग का प्रयोग वर्जित माना जाता है।
Source: pexels
यही कारण है कि लोग अपने घर के इंटीरियर में भी काले रंग के इस्तेमाल से बचते हैं। लेकिन क्या सच में घर में काले रंग का इस्तेमाल नुकसानदायक होता है? चलिए, जानते हैं वास्तु और ज्योतिष शास्त्र की नजर में काले रंग के प्रभाव के बारे में।
Source: unsplash
ज्योतिष शास्त्र में काले रंग को राहु ग्रह से जोड़ा गया है। राहु नकारात्मक ऊर्जा और मानसिक अस्थिरता का संकेत देता है। इसलिए ज्योतिषाचार्य मानते हैं कि घर में काले रंग का अधिक इस्तेमाल न करना ही बेहतर होता है।
Source: pexels
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के कुछ स्थानों पर काले रंग का प्रयोग वर्जित या हानिकारक माना गया है।
Source: unsplash
बच्चों के बेडरूम में काले रंग का इस्तेमाल मानसिक विकास पर नकारात्मक असर डाल सकता है। इसके बजाय हल्के और सकारात्मक रंगों का चयन करें, जैसे कि पीला, हरा या नीला।
Source: pexels
किचन वास्तु के अनुसार, काले रंग का इस्तेमाल किचन या काउंटर टॉप में नहीं करना चाहिए। अगर काला पत्थर लगा हुआ है, तो उसके दुष्प्रभाव को कम करने के लिए गैस स्टोव के नीचे हल्के रंग की टाइल का इस्तेमाल करें।
Source: unsplash
हॉल, बैठक या बालकनी में हल्के और उज्ज्वल रंगों का प्रयोग करना शुभ माना जाता है। काले रंग का प्रयोग केवल सीमित मात्रा में सजावटी आइटम या फ्रेम में करना ठीक रहता है।
Source: unsplash
काले रंग का इस्तेमाल केवल सजावट और फर्नीचर में करें। बच्चों के कमरे और किचन में हल्के रंग चुनें।अगर काले रंग का इस्तेमाल जरूरी हो, तो उसकी नकारात्मक ऊर्जा को कम करने के लिए सफेद या हल्के रंग के साथ संतुलन बनाएं।
Source: pexels
कौन सी तुलसी देती है ज्यादा शुभ फल, रामा या श्यामा? पढ़ें धार्मिक और वास्तु महत्व