वृंदावन में प्रेमानंद महाराज जी के प्रवचनों को सुनने के लिए दूर-दूर से लोग सुनते हैं और उन्हें अपने जीवन में धारण करते हैं।
प्रेमानंद महाराज सोशल मीडिया के माध्यम से करोड़ों लोगों का मार्गदर्शन करते हैं।
महाराज जी साधारण दिनचर्या, पूजा पाठ आदि को लेकर कुछ ऐसे सवालों का जवाब दे देते है जिसके बारे में हम सोचते भी नहीं है।
ऐसे ही एक श्रद्धालु ने प्रेमानंद जी से पूछा कि किया गंगा या फिर अन्य पवित्र नदी में सिक्का डालने से पुण्य मिलता है।
प्रेमानंद जी महाराज ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि गंगा या फिर अन्य पवित्र नदी में सिक्के फेंकने से कोई पुण्य नहीं मिलता है।
इसके उल्टा पवित्र नदी की पवित्रता और स्वच्छता पर नुकसान होता है।
अगर आप वास्तव में पुण्य कमाना चाहते हैं, तो इन्हीं सिक्कों को नदी में न फेंक कर किसी जरूरतमंद की सेवा करें।
इस पैसों से आप भूखों को भोजन, गाय को चारा से लेकर या फिर अन्य चीजें दे सकते हैं। ये वास्तव में पुण्य का सच्चा मार्ग है।