May 15, 2024

क्या आप जानते हैं बद्रीनाथ के इन चमत्कार के बारे में?

Vivek Yadav

बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री यानी चारों धाम के कपाट खोल दिए गए हैं। बद्रीनाथ मंदिर से कुछ ऐसे चमत्कार जुड़े हैं जिनके बारे में शायद ही किसी को पता हो।

Source: @श्री बदरीनाथ धाम/FB

शीत ऋतु में बद्रीनाथ धाम के कपाट 6 महीने के लिए बंद किए जाते हैं। कपाट जब बंद होते हैं तो मंदिर में दीपक जलाया जाता है।

Source: express-archives

मान्यताओं के अनुसार, जब मंदिर 6 महीने तक बंद रहता है तो भगवान इस दीपक को जलाए रखते हैं। वहीं, कपाट खुलने पर जलते दीपक के दर्शन करने का भी विशेष महत्व बताया गया है।

Source: express-archives

कहा जाता है कि, बद्रीनाथ धाम में भगवान की पूजा के वक्त शंख नहीं बजाया जाता है।

Source: express-archives

इस धाम को लेकर ये भी मान्यता है कि 'जो जाए बदरी, वो ना आए ओदरी' इसका अर्थ हुआ जो भी बद्रीनाथ के दर्शन कर लेता है उसे माता के उदर यानी गर्भ में फिर नहीं आना पड़ता है।

Source: express-archives

वहीं, इस बार बद्रीनाथ धाम में जो नजारा देखने को मिला वो किसी चमत्कार से कम नहीं था। दरअसल, जब कपाट 6 माह के लिए बंद होता है तब भगवान बद्रीनाथ को घृत कंबल ओढ़ाया जाता है। इस घृत कंबल में घी का लेप लगाया जाता है।

Source: express-archives

इस बार जब मंदिर के कपाट खेले गए तब घृत कंबल पर लगा घी का लेप कम तापमान में भी जस का तस मिला। तीर्थ पुरोहितों का मानना है कि घृत कंबल पर लगे घी का न सूखना देश के लिए शुभ है। इससे देश में खुशहाली आती है।

Source: express-archives

मान्यताओं के अनुसार, अगर घृत कंबल से घी सूख जाता है तो हिमालय क्षेत्र में सूखे और देश में मुसीबत आती है।

Source: @श्री बदरीनाथ धाम/FB

बता दें कि, बद्रीनाथ धाम दो पर्वतों नर और नारायण के बीच बसा है। मान्यताओं के अनुसार, यहां भगवान विष्णु के अंश नर और नारायण ने तपस्या की थी। नर अपने अगले जन्म में अर्जुन और नारायण श्रीकृष्ण के रूप में पैदा हुए थे।

Source: @श्री बदरीनाथ धाम/FB

हथेली में हैं अगर ये रेखाएं और चिह्न तो मिलेगी सरकारी नौकरी, चेक करें अपना हाथ