पाना चाहते हैं मनचाही नौकरी, तो अपनाएं ये खास उपाय

कई लोग अधिक मेहनत करने के बाद भी मनचाही नौकरी नहीं पा पाते हैं।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नौकरी पाने के लिए मेहनत के साथ-साथ ग्रह-नक्षत्रों का सही होना जरूरी है।

अगर आपकी कुंडली में शनि, मंगल,और बुध जैसे ग्रहों की स्थिति खराब है, तो नौकरी पाने में समस्याएं आएंगी।

आइए जानते हैं मनचाही नौकरी पाने के लिए कौन से उपाय करना होगा शुभ।

सूर्य मजबूत करने के लिए

कुंडली में स्थिति की स्थिति मजबूत करने के लिए रोजाना सुबह तांबे के लोटे में जल भर अर्घ्य दें। इसके साथ ही ॐ सूर्य देवाय नमः का जाप करें।

बुध की स्थिति मजबूत करने के लिए

बुधवार को गणपति की पूजा करने के साथ दूर्वा अर्पित करें। ऐसा करने से नौकरी समस्या से छुटकारा मिल जाता है।

पीपल पूजा

रोजाना पीपल के पेड़ की जड़ में जल चढ़ाएं। इसके साथ ही घी का दीपक जलाएं। इससे शुभ फलों की प्राप्ति होगी।

शनि दोष के लिए

शनि दोष के कारण भी करियर में समस्या उत्पन्न होती है, तो शनिदेव को सरसों के तेल का दीपक जलाएं।

शनि मंत्र

शनिवार को शनिदेव की पूजा करने के साथ ‘ऊं शं शनैश्चराय नम:’ मंत्र का 108 बार जाप करें। इससे जीवन की हर एक बाधा दूर होगी।