Feb 15, 2024

अगर आप भी करते हैं ये गलती तो हो जाएं सावधान, हो सकते हैं कंगाल

Gunjan Sharma

कूड़ेदान

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मुख्य द्वार पर डस्टबिन नहीं होना चाहिए।

Source: freepik

घर के दरवाजे पर कूड़ा रखना

जो लोग घर के मुख्य द्वार पर कूड़ा रखते हैं, उनके घर में दरिद्रता आती है।

Source: freepik

फैले हुए जूते चप्पल

अगर आपके जूते चप्पल भी फैले रहते हैं तो इस आदत को बदल दें।

Source: freepik

घर में सूखे पौधे रखना

अगर आपके घर में भी सूखे पौधे हैं तो इन्हें तुरंत हटा दें।

Source: freepik

घर के बाहर न छोड़ें झाड़ू

झाड़ू को घर की लक्ष्मी माना जाता है, इसलिए इसे घर के अंदर छिपाकर रखना चाहिए।

Source: freepik

टपकता हुआ नल

अगर आपके घर का नल दिन रात टपकता रहता है तो उसे ठीक करा लें।

Source: freepik

उलझी हुई तारें

अगर आप भी अपने घर के चार्जर या इयरफोन को उलझाकर रखते हैं तो तुरंत इस आदत को सुधार लें।

Source: freepik

खराब घड़ियां

अगर घर की घड़ी रुक जाए या खराब हो जाए तो उसे हटा देना चाहिए।

Source: freepik

इन 8 चीजों को पर्स में रखने से खींचा चला आएगा पैसा