Sawan Special: शिवलिंग और ज्योतिर्लिंग में क्या होता है अंतर?

Jul 17, 2025, 06:56 PM
Photo Credit : ( Indian Express )

सावन का महीना महादेव को समर्पित है और इस पूरे मास में उनकी पूजा और आराधना की जाती है।

Photo Credit : ( Indian Express )

उपासक शिवलिंग की पूजा करते हैं और ज्योतिर्लिंग के भी दर्शन करते हैं। साथ ही जलाभिषेक भी करते हैं।

Photo Credit : ( Indian Express )

लेकिन क्या आपको पता है कि शिवलिंग और ज्योतिर्लिंग में क्या अंतर है या फिर दोनों एक ही हैं? आइए जानते हैं:

Photo Credit : ( Indian Express )

दोनों का मतलब अलग है। शिवपुराण के मुताबिक, जहां-जहां महादेव ज्योति यानी प्रकाश के रूप में प्रकट हुए उन स्थानों को ज्योतिर्लिंग कहा गया।

Photo Credit : ( Indian Express )

वहीं, शिवलिंग महादेव का एक ऐसा प्रतीक है जिसे भक्तों ने पूजा के लिए बनाया है।

Photo Credit : ( Indian Express )

शिवलिंग का मतलब अनत (जिसका कोई अंत नहीं) होता है। शिवलिंग को स्थापित कर पूजा की जाती है।

Photo Credit : ( Indian Express )

भगवान शिव के कुल 12 ज्योतिर्लिंग हैं जो देश के अलग-अलग हिस्सों में हैं। मान्यता है कि इनके दर्शन से उपासक के जीवन में सुख-शांति आती है।

Photo Credit : ( Indian Express )

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शिवलिंग की नियमित पूजा करने से उपासक के जीवन में सुख और समृद्धि बनी रहती है और महादेव का आशीर्वाद मिलता है।

Photo Credit : ( Indian Express )