May 30, 2024
आचार्य चाणक्य को महान ज्ञानी और विद्वान माना जाता है, जिन्होंने चाणक्य नीति की रचना की है।
Source: jansatta
आचार्य चाणक्य की इन नीतियों का अनुसरण करके व्यक्ति जीवन में सफलता पाने के साथ जीवन में खुशियां ही खुशियां पा सकता है।
Source: jansatta
आचार्य चाणक्य ने अपने एक श्लोक में ऐसी चार बातों के बारे में विस्तार से बताया है जिन्हें व्यक्ति सारे जलन लगाने के बाद भी नहीं सीख सकता है।
Source: bing image creator
आइए जानते हैं वो कौन सी आदतें है जो व्यक्ति किसी भी तरह से सीख नहीं सकता है।
Source: bing image creator
दातृत्वं प्रियवक्तृत्वं धीरत्वमुचितज्ञता। अभ्यासेन न लभ्यन्ते चत्वारः सहजा गुणाः॥
Source: bing image creator
आचार्य चाणक्य के अनुसार, व्यक्ति दान देने की आदत, प्रिय बोलना, धीरज और उचित ज्ञान ऐसे चार व्यक्ति के सहज गुण हैं , जो अभ्यास से नहीं आते।
Source: bing image creator
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि व्यक्ति के अंदर दान देने का सहज गुण स्वयं उत्पन्न होता है। उसे दवाब के साथ नहीं सीखा सकते हैं।
व्यक्ति किस तरह बोलता है उसे कोई भी दूसरा व्यक्ति नहीं बोल सकता है। वह व्यक्ति प्रिय नहीं बोल सकता है।
Source: jansatta
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि हर व्यक्ति धीरज नहीं रख सकता है। धीरज रखना बहुत मुश्किल काम है, जिसे कभी किसी को सिखाया नहीं जा सकता है।
Source: freepik
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि व्यक्ति को जबरदस्ती उचित ज्ञान नहीं दिया जा सकता है। जब तक वह स्वयं सीखने की ललक न रखता हो।
Source: Bing Create Image
जून माह में इन 6 राशियों को मिलेगा लाभ, अगले 30 दिन होंगे खुशनुमा