पैसा कमाना आसान होता है, लेकिन उस पैसे को बचाकर चलना, सही तरीके से इस्तेमाल करना मुश्किल है।
कई बार एक अमीर आदमी भी कंगाल हो सकता है अगर वो सही तरीके से अपने पैसे को सेव ना करे।
एक गरीब आदमी भी संपन्न बन सकता है अगर उसे पैसे बचाने की कला आती हो।
आपकी आदतें बताती हैं कि पैसा हाथ में रहने वाला है या फिर हाथ से जाने वाला है।
चाणक्य ने बताया है कि किन घरों में पैसा कभी नहीं रुकता है। ऐसे लोग हमेशा परेशान रहते हैं।
चाणक्य कहते हैं कि घर में सफाई रहनी चाहिए, गंदगी से मां लक्ष्मी हमेशा दूर भागती हैं।
चाणक्य मानते हैं कि साफ कपड़े पहनना भी जरूरी है, पैसों का इससे सीधा कनेक्शन है।
चाणक्य के अनुसार, अपनी दांतों की सफाई रखना भी जरूरी है, ऐसे घरों में पैसा रुकता है।
सूरज निकलने से लेकर सूरज छिपने तक अगर सोने की आदत, नहीं रुकेगा पैसा। चाणक्य मानते हैं कि आलस त्यागना, सफाई का ध्यान रखना संपन्न होने के लिए जरूरी है।